गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के तिलवां गांव निवासी अभिषेक राय 22 वर्ष पुत्र गिरिश चंद्र राय ने रविवार की रात परिजनो के साथ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सोमवार की सुबह जब दरवाजा नही खुला तो परिजनो ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर का नजारा देखा तो दंग रह गए, अभिषेक पंखे में फांसी का फंदा बनाकर लटका था। परिजनो ने उसे उतारकर डाक्टर के पास ले गये तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि अभिषेक पटना में प्राईवेट नौकरी करता था, जो लॉकडाउन में वह घर आया हुआ था।
गाजीपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या