एक ही परिवार के तीन की सड़क हादसे में मौत,और दो की दीवार में दबने से हुई मौत से परिवार में मातम

*जौनपुर में एक ही परिवार के तीन की सड़क हादसे में मौत,*
*और दो की दीवार में दबने से हुई मौत से परिवार में मातम*


*जौनपुर- कुदरत ने बरपाया कहर,*
*एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच की मौत*
     
      जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में आज कुदरत ने एक परिवार पर ऐसा कहर बरपाया कि सुनने वाले सिहर उठे। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक मजदूर भी काल के गाल में समा गया। एक साथ पांच मौते होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।
       मिली जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव के निवासी नन्हकू सरोज के परिवार के लोग मकान बनवाने के लिए नींव की खुदाई करा रहे थे। इसी दरम्यान पड़ोसी की दीवार गिर गया। मलबे में दबने से अखिलेश, पकंज विन्द और कपूरा देवी नामक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी। जिसमें अखिलेश व पंकज की हालत नाजुक देखते हुए उसे बोलेरो गाड़ी से भदोही भेज दिया गया, जबकि कपूरा देवी को लक्ष्मीशंकर व उषा देवी बाइक (नम्बर UP 62 BK 4644) से लेकर आस्पताल जा रहे थे तभी रास्ते विपरित दिशा से खाद्यान्न लादकर आ रही पिकअप (नंबर UP 62 AT 9913)से जोरदार टक्कर हो गया।
    इस वारदात में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। 
  थोड़ी देर बाद भदोही में इलाज के दरम्यान अखिलेश व पंकज ने भी दम तोड़ दिया। गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगो की मौत से पूरे इलाके मातम पसर गया है।
    सूचना मिलते ही सीओ मड़ियाहूं व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।