*जिलाधिकारी संग एसएसपी की उपस्थिति में थाना पर पुलिस कर्मियों का किया गया थर्मल स्कैनिंग जांच ।*
वाराणसी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा संघ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित डाक्टरों की टीम के साथ सिगरा थाना पहुंचे । तत्पश्चात पूरे पुलिस महकमे का थानेवार स्क्रीनिंग कराने का कार्य शुरू किया गया है । जिलाधिकारी एवं एसएसपी की उपस्थिति में सिगरा एवं दशाश्वमेध थाने के सभी पुलिस स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग जांच करायी गयी । पुलिस कर्मियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ज़िंक और विटामिन सी की दवाइयां भी दी गयी । बताया गया कि स्क्रीनिंग में जिनको सर्दी ज़ुकाम, बुखार, गले में खराश व खांसी आदि के सिम्प्टम पाये जायेंगे उनकी अलग से सैम्पलिंग करा कर जांच की जाएगी और सामान्य किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उनको आवश्यक दवाइयां दी जायेंगी ।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने रविवार को उन सिपाहियों को भी जाकर देखा और उनका हाल चाल लिया जो शनिवार को पॉजिटिव पाए गए सिपाहियों के साथ बैरक में रह रहे थे । उन सभी छह सिपाहियों को कोरंटाइन किया गया है । आला अधिकारियों ने सिपाहियों को समझाया कि आप लोगों को कोरंटाइन करके सुरक्षित किया गया है, आपस मे दूसरों से दूरी बनाकर रहें, हमेशा मास्क लगाकर रखें और सादा भोजन लें । चिंता करने की कोई बात नहीं है चौदह दिनों बाद आप सामान्य रुप से रह सकेंगे । इस तरह से आपका परिवार और सब लोग सुरक्षित रहेंगे ।
इसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय जा कर उन पुलिस कर्मी, जिनमे एक उप निरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल, तीन कांस्टेबल शामिल हैं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं का हाल जाना ।
यहां पर पाज़िटिव पाये गये उक्त सात पुलिस कर्मियों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अन्य आइसोलेशन के मरीजों के इलाज के बारे में मौके पर मौजूद डाक्टरों से जानकारी ली । चिकित्सको के अनुसार सभी की हालत बेहतर बनी हुई है ।