अवैध वसूली कर पुलिसकर्मी मांग रहे सहयोग ।* *हॉट स्पाट से सटा इलाका पानदरीबा में जमकर हो रहा अवैध धंधा ।

अवैध वसूली कर पुलिसकर्मी मांग रहे सहयोग ।*
*हॉट स्पाट से सटा इलाका पानदरीबा में जमकर हो रहा अवैध धंधा ।*


वाराणसी । कोरोनावायरस के चलते देशवासी लाॅकडाउन के बीच तमाम दुश्वारियों से जूझ रहे हैं । कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए  लॉकडाउन किया गया है ।  ऐसे में कुछ पुलिसकर्मी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं तो कुछ पुलिसकर्मी अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं ।


   पितरकुंडा हॉट स्पाट से सटा इलाका पानदरीबा  लाॅकडाउन के बीच अवैध वसूली को लेकर चेतगंज पानदरीबा चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मी इन दिनों काफी चर्चा में बने है । पुलिसकर्मियों द्वारा रुपए वसूलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं ।


   गरीब असहायो के लिए खाकी में आये भगवान के रूप में मदद के लिए आगे आने वाले अर्जुन सिंह चौकी इंचार्ज पानदरीबा के साथ साथ कुछ पुलिसकर्मी ने क्षेत्र के लोगो का इतना दिल जीत लिया कि अब क्षेत्र में पैसे कमाने  से भी अब अछूते नही है क्षेत्र के अच्छे बुरे सभी लोगो के साथ साथ कुछ यू ट्यूब वाले  मीडियाकर्मियों के इतने करीबी हो गये की काम कोई भी हो कैसा भी हो बस ले आईये हर एक काम को चुटकियों में हल कर जाते है इन्हें जरा भी अपनी खाकी की मर्यादा नही रही खाकी की मर्यादा को लागते हुए इन दिनों इनकी वसूली जोरो पर हो गयी है जितना क्षेत्र में लाकडाउन का पालन नही हो पा रहा उससे ज्यादा वसूली पर जोर दिया जा रहा .


   जबकि इनके क्षेत्र के कुछ पुलिसकर्मी द्वारा आय दिन लोगो की निगरानी कर बहुतो को पकड़ा जा रहा है बावजूद इसके किसी का भी चालान नही किया गया । सिपाहियों द्वारा लोगो को पकड़े जाने पर दरोगा जी का हवाला देते हुए ये कह कर टाल दिया जाता है कि दरोगा जी पकड़े है दरोगा जी ही जाने पुलिसकर्मी ये भी भूल गए कि कुछ दिन पूर्व में इसी मंडी में एस एस पी साहब पीठ में पिट्ठू बांधे व हाथ मे झोला लिए जिलाधिकारी ने  इसी पानदरीबा मंडी से कालाबाजारी को रोकने के लिए छापेमारी की थी ।


   कालाबाजारी तो कुछ हद तक रुकी रही फिर ढर्रा वही अपनाया फिर से दुकानदारों ने । आलाधिकारियों के छापेमारी का लाभ उठा रहे भरपूर चेतगंज थाने के पानदरीबा चौकी इंचार्ज सहित कुछ पुलिसकर्मी जो क्षेत्र के लोगो से और क्षेत्रीय लोगो के हरकतों से हरपल वाकिफ है ।