आग लगने से ट्रक सहित गेहूं का बोझ जलकर राख


जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव में सोमवार की देर शाम लगभग छ बजे हरी प्रताप सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह अपने खेत से कटे हुए गेहूं का बोझ मड़ाई के लिए एक ट्रक पर लादकर अपने घर के पास खलिहान में ला रहे थे कि रास्ते में ऊपर से गुजरे 11 हजार बोल्ट के विद्युत तार के ट्रक में छू जाने के चलते हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई।
जब तक लोग बचाने का प्रयास करते तब तक गेहूं का बोझ लदा ट्रक धू धू कर जलने लगा । विद्युत आपूर्ति चालू होने के कारण कोई उसे बुझाने कि हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा था। लोगों ने फोन से इसकी सूचना स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर देकर विद्युत आपूर्ति बन्द कराया और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दिया। सूचना पाने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक डीसीएम ट्रक पर लदा गेहूं का बोझ और ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।