70 वर्ष से आरक्षण का लाभ ले रहे लोगों को न दिया जाए आरक्षण

सुप्रीम कोर्ट का सुझाव, दुबारा बनाई जाए एससी/एसटी की सूची
 *नई दिल्ली:* आरक्षित वर्ग के भीतर ही सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत लोग हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को सामाजिक मुख्यधारा में लाने की आवाज को लेकर संघर्ष चल रहा है, बावजूद इसके उन्हें आरक्षण का सही मायने में लाभ नहीं मिल पा रहा। इसे लेकर आवाजें उठ रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण का लाभ उन 'महानुभावों' के वारिसों को नहीं मिलना चाहिए जो 70 वर्षों से आरक्षण का लाभ उठाकर धनाढ्य की श्रेणी में आ चुके हैं। वर्षों से आरक्षण का लाभ सही मायने में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाने पर कोर्ट ने कहा, सरकार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों की सूची फिर से बनानी चाहिए।
जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत शरण, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा, ऐसा नहीं है आरक्षण पाने वाले वर्ग की जो सूची बनी है वह पवित्र है और उसे छेड़ा नहीं जा सकता। आरक्षण का सिद्धांत ही जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना है। इसलिए शासन को इसपर विचार करने की जरूरत हैं।



⏭ *राजस्थान में फसे मजदूरों ने की प्रधानमंत्री से अपील हमको  निकालो नही तो कर लेंगे आत्महत्या*
मैहर के ग्रामीण क्षेत्रो से मजदूरी करने के लिये गये मजदूरों ने बड़ा ही मार्मिक वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से अपील की है कि हम मजदूरों को यहाँ से निकलिये नही तो हम लोग आत्महत्या कर लेंगे क्योकि *निरमा सीमेंट प्लांट* के द्वारा सिर्फ एक बार राशन मुहैया कराया गया है और उस राशन का भी पैसा काट लिया गया है और साथ ही जो मजदूरी बची थी उसमे भी कटौती की जा रही है जबकि आपके द्वारा एलान किया गया था कि किसी भी प्रकार से मजदूरों की मजदूरी न काटी जाए फिर भी यहाँ शोषण हो रहा है
  मैहर विधायक  श्री नारायण त्रिपाठी जी से  मजदूरों ने निवेदन  किया हैं कि 70 लड़के जो राजस्थान में हैं इनको हमारे मैहर तक लाया जाए जिसमें 45 लड़के खैरा के बाकी के लड़के हिनौता,धतूरा ,कुटाई, लोढौती  35 लड़के *राजस्थान के निरमा सीमेंट प्लांट* में फंसे हुए हैं


 


⏭ *क्या तीन मई के बाद भी जारी रहेगा लॉक-डाऊन"*


*'3 मई को देश में लॉकडाउन खत्म होगा या जारी रहेगा??*


 *अभी इस पर सस्पेंस बरकरार*' 


*नई-दिल्ली:-* पीएम नरेंद्र मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के संग हुई बैठक में कई राज्यों के सीएम ने 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की। वहीं, बैठक में इस बात पर भी सहमति बनती दिखी कि लॉकडाउन में अचानक ढील नहीं दी जाए। पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि देश में लॉकडाउन का लाभ हुआ है और दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी है। हालांकि पीएम ने साथ ही कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हमें धैर्यपूर्वक लड़ना होगा। 


*10 राज्य बोले, बढ़ाया जाए लॉकडाउन* 


पीएम मोदी संग बैठक में लगभग 10 राज्यों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की वकालत की है जहां अभी भी कोरोना के केस अधिक मिल रहे हैं। इनमें दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्य शामिल है। पीएम ने मीटिंग में कहा कि यह लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है। तेलंगाना ने पहले ही 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर रखा है। 


कोरोना से जंग, रेड, ग्रीन और येलो जोन बनाने का प्रस्ताव 
हॉटस्पॉट, रेड जोन और ग्रीन जोन को अधिक से अधिक चिह्नित कर उस दिशा में काम करने की जरूरत है ताकि हालात कुछ हद तक सामान्य हो सके। सूत्रों के अनुसार, रेड जोन में लॉकडाउन की पूरी पांबदी के साथ जारी रह सकता है। येलो जोन में कुछ रियायत मिल सकती है। ग्रीन जोन में पूरी तरह पाबंदी हट जाएगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे।



⏭चंदौली- विद्युत स्पर्शाघात से युवती की मौत।


दुकान से राशन खरीदते वक्त लगा करंट।
लॉक डॉउन
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।


अलीनगर थाना क्षेत्र का मामला।


 


🅰कोरोना दुनिया में / अब तक 2 लाख मौतें: संक्रमण से ठीक होने के बाद पहली बार ब्रिटिश पीएम जॉनसन बोले- देश से लॉकडाउन अभी नहीं हटेगा



🅰पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोप में पीसीबी की अनुशासन समिति ने लगाया 3 साल का बैन



*⏭यूपी में अबतक 1955 कोरोना पॉजिटिव*


कानपुर में 24 घंटे में 23 नए मरीज आए 


कानपुर में अबतक 193 कोरोना पॉजिटिव 


नोएडा में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले 


नोएडा में अबतक 129 कोरोना पॉजिटिव 


फिरोजाबाद में 24 घंटे में 13 नए मरीज 


फिरोजाबाद में अबतक 96 कोरोना पॉजिटिव 


आगरा में 9 नए केस, कुल 381 पॉजिटिव 


बुलंदशहर में 14 नए केस, कुल 52 पॉजिटिव 


लखनऊ में एक नया केस, कुल 195 मरीज


श्रावस्ती में एक नया केस, कुल 6 मरीज 


झांसी, गोरखपुर में 1-1 नया कोरोना केस 


उन्नाव में 1 कोरोना केस, कुल 2 मरीज 


पीलीभीत में 1 कोरोना केस, कुल 3 मरीज


मेरठ में 4 नए केस, कुल 93 मरीज


हापुड़ में 1 नया मरीज, कुल 26 केस 


औरैया में 3 नए मरीज, कुल 13 केस 


संभल में एक नया केस, कुल 14 मरीज


जालौन में 1 नया केस, कुल 2 मरीज 


बिजनौर में 1 नया केस, कुल 30 मरीज



⏭पत्र सूचना शाखा 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश 


-ईट भट्ठा इकाइयों के बिना ब्याज विनियमन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 तक बढ़ाई गई।


डा० रोशन जैकब
 लखनऊः 27 अप्रैल 2020 


 सचिव, उत्तर प्रदेश  शासन, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग , डॉ रोशन जैकब ने बताया कि कोविड-19 की महामारी होने के कारण प्रदेश में काफी संख्या में  ईंट भट्ठा इकाइयों द्वारा  संगत भट्ठा वर्ष के लिए विनियमन शुल्क जमा नहीं किया जा सका है, इस संबंध में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ईट भट्ठा इकाइयों द्वारा बिना ब्याज के विनियमन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 के स्थान पर 31 मई 2020 कर दी गई है।
डा० जैकब ने बताया कि पूर्व में जारी शासनादेश में  ईंट भट्ठा सत्र  2019 -20 के लिए विभिन्न श्रेणी के जनपदों के लिए पायेंवार साधारण  भट्ठो तथा जिंग-जैग भट्ठों के लिए प्राविधान किया गया था ,कि 31 मार्च 2020 तक जमा की गई  विनियमन शुल्क  की धनराशि पर किसी प्रकार का ब्याज देय नहीं होगा  किंतु उक्त तिथि के उपरांत जमा की गई धनराशि पर नियमानुसार ब्याज देय होगा ।उक्त शासनादेश में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब 31 मई 2020 तक जमा की जाने वाली विनियमन शुल्क  पर कोई ब्याज नहीं होगा।
 इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।



⏭उत्तर प्रदेश CM राहत कोष में अबतक 284 करोड़ रुपये आ चुके हैं !!



⏭प्रयागराज में फंसे करीब नौ हजार प्रतियोगी छात्रों को घर भेजेगी योगी सरकार


 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने के लिए लगातार दिन-रात एक किये हुए हैं। प्रवासी मजदूरों को उनके घरों को भेजने के काम में जुटी सरकार अब प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को घर पहुंचाने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएसआरटीसी की बसों से इन छात्रों को उनके घर भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 9000 छात्रों को 300 बसों से दो राउंड में घर भेजा जाएगा। पहले राउंड में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर और चित्रकूट के छात्रों को भेजा जाएगा। अन्य जिलों के छात्रों को दूसरे दौर में भेजा जाएगा। इसमें यूपी में ही रहने वाले छात्र शामिल हैं। यदि दूसरे राज्य के छात्रों को उनकी राज्य सरकरा ले जाना चाहती है, तो उसकी अनुमति दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक मई से अनाज का फिर वितरण शुरू होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के संबंध में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे 'कोरोना वारियर्स' बन सकें। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रत्येक जिले में मास्टर ट्रेनर तैनात किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के आदेश पर एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही पीपीई किट और मास्क व अन्य मेडिकल सामग्री जिलों में पहुंचाने के आदेश दे दिये गए हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि जिलों में 15 से 20 हजार लोगों की क्षमता वाले स्थानों को क्वारंटाइन सेंटर में बदला जाएगा। अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने आगरा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की है। इन जिलों में कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसके व्यापक इंतजाम किये गए हैं। इन जिलों में हॉटस्पॉट एरिया में नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोराने के कारण मृत्यु दर और संक्रमण की वृद्धि दर काफी कम है।



⏭ *उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्रों एवं अभिभावकों के हित में लिया फैसला*


 *प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने समस्त जिलाधिकारी तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जारी पत्र के माध्यम से दिया निर्देश* 



 *उत्तर प्रदेश में संचालित समस्त बोर्डों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020–21 में शुल्क वृद्धि ना किए जाने के निर्देश*



 
 *शैक्षणिक सत्र 2019–20 में नए प्रवेश तथा प्रत्येक कक्षा हेतु बताए गए शुल्क संरचना के अनुसार ही शैक्षणिक सत्र 2020–21 में छात्र/छात्राओं से शुल्क लिया जाएगा* 


 *यदि किसी विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020–21 में शुल्क वृद्धि करते हुए बढ़ी हुई दरों से शुल्क लिया जा चुका है तो बढ़ी हुई अतिरिक्त शुल्क को आगामी महीनों के शुल्क में समायोजित किया जाएगा* 



     प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के दृष्टिगत छात्रों और अभिभावकों के हित में शैक्षिक सत्र 2020–21 में विद्यालयों द्वारा शुल्क वृद्धि ना किए जाने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के कारण कुछ छात्र–छात्राओं के अभिभावकों के रोजगार भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए हैं तथा ऐसे छात्रों के अभिभावकों को शुल्क जमा किए जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिया है।
      उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती आराधना शुक्ला ने समस्त जिलाधिकारी तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक को जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आपात परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में संचालित समस्त बोर्डों यथा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) भारतीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (आई०सी० एस० ई०),  इंटरनेशनल बेक्कलॉरेट (आई० बी०) और इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (आई० जी० सी० एस० ई०) के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020–21 के लिए शुल्क में वृद्धि नहीं की जाएगी तथा शैक्षणिक सत्र 2019–20 में नए प्रवेश तथा प्रत्येक कक्षा हेतु बताए गए शुल्क संरचना के अनुसार ही शैक्षणिक सत्र 2020–21 में छात्र/छात्राओं से शुल्क लिया जाएगा। यदि किसी विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020–21 में शुल्क वृद्धि करते हुए बढ़ी हुई दरों से शुल्क लिया जा चुका है तो बढ़ी हुई अतिरिक्त शुल्क को आगामी महीनों के शुल्क में समायोजित किया जाएगा।
     उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा इससे पहले छात्रों एवं अभिभावकों के हित में यह भी निर्देश जारी किया गया था कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आपदा की अवधि में विद्यालयों द्वारा मासिक आधार पर शुल्क लिया जाए। किसी छात्र या अभिभावक को 03 माह की अग्रिम शुल्क जमा करने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। विद्यालय द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई में किसी विद्यार्थी को वंचित न किया जाए और न ही शुल्क जमा न किए जाने के कारण किसी विद्यार्थी का नाम काटा जाए। विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश का अनुपालन किए जाने में शिथिलता बरते जाने पर उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अधिनियम–2018 के अंतर्गत गठित जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष छात्रों और अभिभावकों द्वारा शिकायत प्रस्तुत की जा सकती है।



⏭दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में खाना बांटने वाले आम आदमी पार्टी के दो वॉलिंटियर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,
दोनो पहलवान ढाबा के आसपास जरूरतमंदों को खाना बांटते थे,अब प्रशासन एहतियातन उनके सम्पर्क की जांच में जुट गया है कि किन किन इलाकों में उन्होंने खाना बांटा था।



*⏭लूडो में पत्नी ने हराया, गुस्साए पति ने तोड़ दी रीढ़ की हड्डी*
                                                                                                                                                             


कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। इस दौरान लोग ऑनलाइन गेम्स खेलकर अपना समय बिता रहे हैं। हालांकि, घर में रहने की वजह से घरेलू हिंसा के मामले भी 95 फीसदी तक बढ़ गए हैं। ताजा घटना गुजरात के वडोदरा में सामने आई है, जहां पर लूडो को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद पति ने पत्नी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।


 वडोदरा की रहने वाली 24 वर्षीय महिला ने अपने पति को लूडो में लगातार तीन से चार बार हरा दिया। 181 अभयम हेल्पलाइन के काउंसलर ने बताया कि महिला परिवार चलाने के लिए अपने घर में ट्यूशन पढ़ाती है। उसने पति से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने और समय बिताने के लिए ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए कहा।


लूडो में लगातार हारने के बाद पति और पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। इसके बाद पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। काउंसलर ने कहा, 'हो सकता है कि पत्नी से हारने के बाद पति का ईगो हर्ट हो गया हो।'



*ग्रेटर नोएडा : लूडो खेलते समय खांसने पर हुआ विवाद, गुस्साए युवक ने दोस्त को गोली मारी*


महिला का पति एक प्राइवेट इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करता है। वहीं, महिला ने खुद ब्यूटीशियन का कोर्स किया हुआ है और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। मारपीट की इस घटना के बाद पति ने पत्नी से माफी मांग ली, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया।


*लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले*



वहीं, लॉकडाउन के दौरान देशभर में घरेलू हिंसा के मामले 95 फीसदी तक बढ़ गए हैं। पिछले दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग ने देशव्यापी बंद से पहले और बाद के 25 दिनों में विभिन्न शहरों से मिली शिकायतों के आधार पर यह दावा किया। आयोग की मानें तो महिलाओं से घरेलू हिंसा के मामले लगभग दोगुने बढ़ गए हैं। आयोग ने इस साल 27 फरवरी से 22 मार्च के बीच और लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च से 16 अप्रैल के बीच मिली शिकायतों की तुलना के बाद आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, बंद से पहले आयोग को घरेलू हिंसा की 123 शिकायतें मिली थीं जबकि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन व अन्य माध्यम से घरेलू उत्पीड़न के 239 मामले दर्ज कराए गए।



*⏭अब तक 28255 केस 888की मौत*


● 1 *हरियाणा में एक साल तक भर्तियों पर रोक, ममता बोलीं- बंगाल में लाखों लोगों के क्वारैंटाइन के इंतजाम नहीं, घर में आइसोलेट हो जाएं*


● 2. *आईसीएमआर ने रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को लेकर राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि चीन की दो कंपनियों से मिलीं किट का इस्तेमाल बंद कर दिया जाए। सरकार इन्हें लौटाएगी।* 


● 3. *न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले ये यह खबर दी है। यह ऑफिस एम्स के टीचिंग ब्लॉक में है। संक्रमित सुरक्षाकर्मी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।*


● 4. *कर्नाटक में बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में सोमवार को एक 50 साल के कोरोना संक्रमित ने अस्पताल की ईमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली।*


*राज्यों के हाल* 


●  *महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 8068*


बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि यहां कोरोना को मात देने वाले 4 मरीजों की एंटीबॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनके प्लाज्मा का इस्तेमाल दूसरे मरीजों के इलाज में किया जाएगा। बीएमसी ने ठीक हुए दूसरे मरीजों से भी ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। सोमवार को यहां सबसे ज्यादा 440 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 


● *राजस्थान; कुल संक्रमित- 2234*


यहां सोमवार को 49 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर में 19, झालावाड़ में 9, टोंक में 8, जोधपुर में 6, कोटा में 4, जबकि अजमेर, भीलवाड़ा और जैसलमेर में 1-1 मरीज मिला। उधर, 14 राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को लाने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार ने 19 आईएएस और आईपीएस अफसरों को यह जिम्मेदारी सौंपी है


● *मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 2090*


इंदौर में बाकी देश से ज्यादा घातक वायरस के एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह वायरस चीन के वुहान में फैले वायरस जैसा ही है। इंदौर के सैंपल जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए हैं। यहां दूसरे प्रदेशों के संक्रमितों के सैम्पल से इंदौर के मरीजों के सैम्पल की तुलना की जाएगी। राज्य में रविवार को संक्रमण के 145 मामले आए। 


● *उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 1873*


दिल्ली के बाद अब उत्तरप्रदेश में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो गया है। रविवार को लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल में भर्ती एक डॉक्टर को प्लाज्मा थैरेपी दी गई। यह प्लाज्मा एक डॉक्टर ने ही डोनेट किया था। अब उनकी सेहत में सुधार का इंतजार है। 


●  *दिल्ली, संक्रमित- 2918*


बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के 29 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भी डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दिल्ली एम्स की चौथी नर्स संक्रमित मिली। उसके दो बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।


● *बिहार, संक्रमित-326*


यहां सोमवार को संक्रमण के 49 नए मामले आए। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका कि ये मरीज किन जिलों में मिले हैं। राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेर जिला है। यहां अब तक 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद नालंदा में 34 और पटना में 33 संक्रमित हैं।


*👉आंकड़े सरकारी वेबसाइट 27 अप्रैल शाम 8 बजे  लिए गए है।*



⏭यूपी के हर जिले में 15 से 25 हज़ार लोगों को क्वारटाईन में रखने की तैयारी हो रही है। 10 से 15 लाख लोगों को यूपी में क्वारनटाईन में रखने की तैयारी हो रही है- अवनीश अवस्थी।
 मतलब हर प्रदेश से यूपी के कामगार " घर वापसी" करेंगे



⏭ *कोरोना वायरस से जंग में कुछ उम्मीद जगी, 16 जिलों में 28 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया*


_स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 85 जिले ऐसे भी हैं जिनमें बीते 14 दिनों से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है._


कोरोना वायरस संकट से उबरने की कुछ उम्मीद जगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश के 16 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि 85 जिले ऐसे हैं जहां 14 दिनों से कोरोना का कोई नया संक्रमित नहीं मिला है. 


सोमवार को दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है.लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से मरीजों के सही होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है और यह सोमवार को 22.71 फीसदी पर पहुंच गयी है. उनके मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में तीन सौ से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 6,362 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अग्रवाल ने आगे कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 28,380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,463 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक कुल 886 लोगों की मौत हुई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के रेड और ऑरेंज जोन में लगातार सतर्कता और बढ़ा दी गयी है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सोमवार को उत्तर प्रदेश और पंजाब के एक-एक जिले में 28 दिनों बाद कोरोना वायरस का नया संक्रमित सामने आया है.



⏭ *"कोरोना वायरस" को लेकर उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया प्रदेश की वर्तमान स्थिति*


*प्रदेश में अब तक 20,968 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण*


*उत्तरप्रदेश के 60 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना, कोरोना से ग्रसित 60 जनपदों में 7 जनपद कोरोना मुक्त*


*हाल ही में कोरोना मुक्त हुए 4 जनपदों में पुनः कोरोना पॉजिटिव मरीज आए*


*कोरोना मुक्त हुए जनपदों प्रयागराज में 3 व पीलीभीत, प्रतापगढ़ व बरेली में 1-1 कोरोना के नए पॉजिटिव केस*


*उत्तरप्रदेश के 60 जनपदों में अब तक कुल 1986 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, इनमें 1089 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं-*


*उत्तरप्रदेश के 53 जनपदों में अभी भी कोरोना के 1556 एक्टिव केस*


*1986 कोरोना पेशेंट्स में पूरे प्रदेश में सिर्फ आज कोरोना के 113 नए केस पॉजिटिव मिले-*


*#अभी तक 11 जनपद कोरोना मुक्त हो चुके थे लेकिन 4 कोरोना मुक्त जनपदों में नए मामले पाए जाने के बाद अब 11 में सिर्फ 7 जनपद कोरोना मुक्त हैं, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाँथरस, हरदोई, महराजगंज, बाराबंकी और कौशाम्बी के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं हैं-* 


*प्रदेश में 90,804 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की*


*प्रदेश में कुल 1,18,293 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है*


*11,725 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है*


*उत्तरप्रदेश में अभी तक के कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण-*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 384, लखनऊ में 196, गाजियाबाद में 58, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 133, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 197, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 104, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 92, बरेली में 7, बुलन्दशहर में 50, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 100, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 3, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 30, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 10 व बदायूँ में 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 13, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 23, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 2, झाँसी में 1 व गोरखपुर में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई*


*अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 399 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
आगरा से 52, लखनऊ से 37, गाजियाबाद से 31, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 71, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 7, पीलीभीत से 2, मुरादाबाद से 3, वाराणसी से 8, शामली से 18, जौनपुर से 4, बागपत से 11, मेरठ से 46, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 9, बस्ती से 13, हापुड़ से 4, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फ़िरोज़ाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 10, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, मिर्जापुर से 1, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, बिजनौर से 1, सीतापुर से 12, प्रयागराज से 1, बदायूं से 1, रामपुर से 5, मुजफ्फरनगर से 3, अमरोहा से 5 व कन्नौज से 1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ पूर्णतया करवाकर डिस्चार्ज किया गया-


*प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 31 मौतें हुईं*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद, अलीगढ़ व श्रावस्ती में 1-1, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 5, कानपुर में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 10 मौतें हुईं*



🅰मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी मदद,कृषि विभाग ने राहत कोष में दी मदद,सूर्यप्रताप शाही ने सीएम को सौंपा चेक,23 लाख 28 हजार ₹57 का चेक सौंपा, नगर विकास विभाग ने भी मदद राशि दी, 1 करोड़ 46 लाख 90 हजार रुपए का चेक।



🅰बड़ी खबर- 


प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की - 


उत्तरप्रदेश सरकार के कामकाज से प्रधानमंत्री खुश हैं, कोरोना संकट में UP CM अच्छा काम कर रहें हैं !!!


 


🅰दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट जोन की संख्या बढ़कर 99 हुई 


1- जमीला मस्जिद बावली, महरौली के आसपास (निरंकारी गली, नक्षत्र गली, नाला बोरिंग गली, रावण गली, दरगाह गुरुद्वारा वाली गली, थाने वाली गली, और टर्मिनल वाली गली)


2- मकानं न P- 65 और P-184, पिलांजी गांव नई दिल्ली



⏭माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों को लेकर आदेश 


2020 - 21 के शुल्क में नहीं होगी बढ़ोतरी 


प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा का आदेश 


शासन के आदेश पर DM को आदेश जारी 


किसी भी बोर्ड में नहीं होगी शुल्क की वृद्धि 


फीस ले चुके स्कूल रकम समायोजित करेंगे 


अगले महीनों की फीस में समायोजित करेंगे 


अभिभावकों के हित में लिया बड़ा फैसला ।



🅰दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हज़ार के पार। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 3108 हुए वही अब तक 877 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 54 लोगों की मौत हो चुकी है।



⏭कानपुर से दुःखद खबर- 


3 पुलिसकर्मियों(2इंस्पेक्टर, एक सिपाही) में कोरोना पॉजिटिव पाया गया....


कानपुर टोटल-199


कानपुर में हालात ठीक नहीं हैं...


 


⏭डीजीपी एचसी अवस्थी ने ADG, IG, DIG और कप्तानों को दिए निर्देश


सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अपने स्तर पर कोरोना से बचाव करते हुए रोकथाम में योगदान दें-DGP


पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं-DGP


पुलिस अफसर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की ब्रीफिंग निश्चित तौर पर करें-DGP


कोरोना बचाव उपकरण मास्क, ग्लव्स, पॉलीकार्बोनेट शील्ड और वाइजर के साथ करें ड्यूटी-DGP


कार्यालय, चौकी, थाना, पुलिस लाइन में खड़े वाहनों को समय-समय पर करें सैनिटाइज-DGP


ड्यूटी के दौरान अनिवार्य तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें-DGP


 


*⏭पुलिस मुख्यालय, उत्तरप्रदेश ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान अब तक की गई कार्यवाही का विवरण किया जारी-*


अब तक पूरे प्रदेश में डयूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों का भी डिटेल पुलिस मुख्यालय ने जारी किया-


साथ ही प्रदेश के हॉटस्पॉट के बारे में भी पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी-


प्रदेश में आज तक कुल 6,62,445 वाहनों का चालान किया गया-


लॉकडाउन में अभी तक कुल 32,126 वाहन सीज किए गए-


12 करोड़ 42 लाख 87,832 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया-


धारा 188 के तहत 31,656 केस व ईसी एक्ट के तहत 560 केस पंजीकृत किए गए-


लॉक डाउन के दौरान 20 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित-


कोरोना योद्धा के तौर पर प्रथम पंक्ति में काम कर रहे पुलिसकर्मी-


मुरादाबाद, कानपुर, बिजनौर, वाराणसी, आगरा जिलों में 20 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित-


संक्रमित पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी-


डीजीपी मुख्यालय ने कोरोना से बचाव कर ड्यूटी के लिए जारी किया निर्देश-


पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के हॉटस्पॉट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी-


प्रदेश के 57 जनपदों के 248 थानाक्षेत्रों में कुल 406 हॉटस्पॉट अब तक चिन्हित किए गए-


इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कुल 5,86,932 मकान हैं-


हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगभग 34,42,944 निवास करते हैं-


पुलिस मुख्यालय ने हॉटस्पॉट चिन्हित इलाकों में जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के समन्वय से कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए-