वनवासी क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन की चुनौती से निपटेगा आरएसएस: दत्तात्रेय होसबोले
11 दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए दत्तात्रेय होसबोले
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के 11 दिवसीय (24 फरवरी से 5 मार्च) संगठनात्मक सम्मेलन में धर्म परिवर्तन और अदर रिलीजन पर्सन (ओआरपी) की चुनौती से निपटने की रणनीति भी बनेगी। कहा गया कि कि धर्म परिवर्तन की सबसे बड़ी समस्या वनवासी क्षेत्रों में है।
अखिल भरतीय वनवासी कल्याण आश्रम का सम्मेलन विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान रहमतनगर मानीराम में चल रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए सोमवार को सह संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले वैशाली एक्सप्रेस से गोरखपुर आए, फिर सीधे मानीराम स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। संगठनात्मक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। आरएसएस के सूत्रों के मुताबिक वनवासी कल्याण आश्रम के 11 दिवसीय सम्मेलन में प्रांत, क्षेत्र और केंद्रीय कार्य समिति के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
सह संघकार्यवाह वनवासी कल्याण आश्रम के केंद्रीय पालक अधिकारी हैं। वह प्रांत, क्षेत्र और केंद्रीय पदाधिकारियों से वनवासी क्षेत्रों का फीडबैक ले रहे हैं। सम्मेलन के जरिए वनवासी क्षेत्रों के उत्थान की कार्ययोजना बनाई जाएगी। साथ ही धर्म परिवर्तन रोकने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा। सह संघकार्यवाह मंगलवार को भी गोरखपुर में रहेंगे। बुधवार को गोरखपुर से जाने का कार्यक्रम है। सम्मेलन का समापन भी बुधवार को होगा।