लाॅकडाउन का उलंघन किया तो14 दिनों के लिए कोरंटाईन भेजा जायेगा : डीएम

 


जौनपुर। लाॅकडाउन के बाद भी लगातार सड़को और गलियों में घूमने वालों के खिलाफ डीएम ने कठोर रख अखितयार किया है। उन्होने ऐसे लोगो को पकड़कर 14 दिनों के लिए कोरंटाईन में भेजने का आदेश दिया है।


   ऐसे लोगो के लिए जिलाधिकारी ने मोहम्मद हसन पीजी कालेज में अलग कोरंटाईन कक्ष बनाने का आदेश तहसीलदार को दिया है।
मालूम हो कि देश में बढ़ते कोरोना के प्रकाप को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों तक लाॅकडाउन किया है। इसके बाद भी तमाम युवा सड़को पर बाईक व पैदल चक्रमण करते रहते है जिसके कारण कोरोना वायरस बढ़ने की पूरी सम्भावना है।


   पुलिस द्वारा बार बार मना करने के बाद भी ये लोग मान रही है जिस पर डीएम दिनेश कुमार सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए पुलिस को आदेश दिया है कि जो लोग अनावश्यक रूप लाॅकडाउन उलंघन करते पाये जाय उन्हे तत्काल पकड़क 14 दिनों के लिए मोहम्मद हसन पीजी कालेज मे बने कोरंटाईन कक्ष में दाखिल कराये।