बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में भर्ती मधुमिता हत्या कांड में दोषसिद्ध बंदी व पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी को रेफर कर दिया गया। मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. तापस कुमार आइच ने उन्हें एम्स दिल्ली या किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ जाने की सलाह दी थी।मेडिकल कॉलेज स्थित नेहरू अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की। उनका 24 जुलाई 2019 से मानसिक रोग विभाग में इलाज चल रहा है। अमरमणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी मधुमणि का बीआरडी मेडिकल कॉलेज से एम्स दिल्ली और वहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज आने-जाने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है।अंतिम बार मेडिकल कॉलेज से उन्हें 22 जुलाई 2019 को एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया गया था। फिर चार दिन बाद 24 जुलाई को वह दोनों लोग यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। इस बार केवल अमर मणि त्रिपाठी को रेफर किया गया है। अमर मणि इसके पूर्व भी कई बार एक्स रेफर हो चुके हैं।उधर, अमरमणि त्रिपाठी की पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है। मधुमणि का इलाज डॉ. अभिषेक जीना की देखरेख में चल रहा है। पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी व मधु मणि का मेडिकल कॉलेज से एम्स, दिल्ली, राममनोहर लोहिया, लखनऊ आना-जाना लंबे समय से चल रहा है। इस बार वह पेट दर्द की शिकायत लेकर राम मनोहर लोहिया से मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पहुंची, जहां डॉ. अभिषेक जीना ने जांच के बाद उन्हें भर्ती कर लिया।
UP के पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी AIIMS रेफर