पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार निर्यात को बढ़ावा दे रही है और इंवेस्टमेंट के लिए अलग पोर्टल बनेगा. विश्व के तेजी से विकास करने वाले देशों में भारत शामिल हो रहा है और टैक्स के मोर्चे पर भी सरकार कई काम कर रही है. अप्रैल 2020 से जीएसटी का नया वर्जन लाया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के बहुत कम देश ऐसे हैं जहां टैक्स चार्टर की स्थापना की गई है और भारत उन देशों में शामिल होने जा रहा है. इस बजट से गांवों में रोजगार बढ़ेगा और शिक्षा के क्षेत्र में विदेशी निवेश को लाने की योजना रखी गई है. वहीं डायरेक्ट टैक्स का नया और सरल स्ट्रक्चर लाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट में आधुनिक भारत पर जोर दिया गया है. डीडीटी (डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स) के लिए लिए गए फैसले से कंपनियों के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा. टेक्नॉलोजी क्षेत्र के लिए कदम उठाए गए हैं. इनकम टैक्स के क्षेत्र में सरकार विवाद से विश्वास की ओर चल पड़ी है.
आगे उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि ये बजट आय और निवेश को बढ़ाएगा, मांग और खपत को बढ़ाएगा. वित्तीय ढांचे और क्रेडिट फ्लो में नई स्फूर्ति लाएगा. ये बजट देश की वर्तमान आवश्यकताओं के साथ ही इस दशक में भविष्य की अपेक्षाओं की पूर्ति करेगा.