रालोद की मासिक बैठक में कार्यकारिणी के गठन पर हुई चर्चा

रालोद की मासिक बैठक में कार्यकारिणी के गठन पर हुई चर्चा
पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंः डा. सत्येन्द्र सिंह
जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक रविवार को नगर के लाइन बाजार निवासी सुनील सिंह के आवास पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के अलावा जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गयी। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह द्वारा गंगा सिंह सैन्थवार को राष्ट्रीय सचिव सहित पूर्वांचल प्रभारी तथा राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह को मध्य जोन का प्रभारी बनाने पर पार्टीजनों ने बधाई दिया। साथ ही कहा कि इससे पार्टी को और गति मिलेगी। इस अवसर पर सुनील सिंह, रघुनाथ यादव, महेन्द्र विश्वकर्मा, विनय यादव, राजू विश्वकर्मा, नागेन्द्र यादव, महाबल मौर्य सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।: