खुटहन में कार की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा, भतीजे की मौत

 


     जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना गांव में सोमवार देर रात बाइक और कार की टक्कर में चाचा भतीजे की मौत हो गई। दोनों रिश्तेदारी से वापस जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख़्त के बाद परिजन को खबर की।
      बता दें कि गढ़ा गोपालापुर गांव निवासी राजनाथ गौतम (36) भतीजा सचिन (15) सोमवार की शाम शेखपुर सुतौली गांव स्थित अपनी बुआ के घर एक भोज में शामिल होने गए थे। 
    वहां से वापस लौटते समय वह शार्टकट मार्ग अस्पताल रोड से जा रहे थे। प्रयागराज वाया शाहगंज मार्ग के मोड़ पर मुड़ रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में चाचा राजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजा सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएससी ले जाया गया। वहाँ हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। उसने रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
     घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर घंटों शिनाख्त का प्रयास करती रही। 
उधर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तब शेखपुर सुतौली अपने रिश्तेदार को फोन कर पता किया तो मालूम हुआ कि वे रात में ही घर लौट गए थे। 
दुर्घटना की खबर फैलते ही सशंकित परिवार सीएचसी पहुँच गया जहाँ शव देखते ही स्वजनो का रोना पीटना शुरू हो गया।