अंबेडकरनगर में सोती हुई महिला पर तेजाब फेंकने की कोशिश


जिले के एक गांव में कुछ बदमाशों ने घर में सो रही महिला पर तेजाब डालने की कोशिश की। आरोप है कि महिला सो रही थी इसी दौरान दो बदमाश वहां आ गए और महिला को इंजेक्शन लगाने की कोशिश करने लगे, इसी बीच उसकी आंख खुल गई और वो शोर मचाने लगी। बदमाशों ने महिला के सिर पर डंडे से वार किया जिससे वो बेहोश हो गई। मौके पर ग्रामीण आए जिससे बदमाश वहां से फरार हो गए। अहिरौली थाना क्षेत्र के यरकी के मजरे बट्टूगढ़ निवासी रूपाली द्विवेदी पत्नी स्व. हरिभान बीती रात अपने घर के बरामदे में सो रही थीं। परिवार के अन्य सदस्य अपने कमरों में सो रहे थे। रात करीब सवा एक बजे बिना नंबर की सफेद अपाची मोटर साइकिल से नकाबपोश दो बदमाश उनके घर के सामने पहुंचे। मोटर साइकिल घर के सामने खड़ंजे पर खड़ी कर महिला के पास पहुंच गए। महिला के मुंह से जैसे ही बदमाशों ने रजाई हटाई उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोस व घर के लोग जाग गए और गुहार लगाते हुए दौड़ पड़े। इस बीच पीडि़ता व बदमाशों के बीच हाथापाई हुई। इससे आक्रोशित बदमाशों ने महिला के सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गई।ग्रामीणों को आता देख बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग निकले। सूचना पर रात में ही यूपी 112 और थाने के पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर छानबीन करते हुए वहां पड़े तेजाब की बोतल व एसिड युक्त इंजेक्शन को कब्जे में लेकर महिला को अस्पताल पहुंचाया। सुबह पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तथा आरोपितों की तलाश की जा रही है।