अम्बेडकरनगर- ARTO आफिस का नया कारनामा आया सामने।

अम्बेडकरनगर- ARTO आफिस का नया कारनामा आया सामने।


RI विपिन कुमार और निलंबित ARTO केएन सिंह का कारनामा।


बारात में बस भेजने के लिए प्राइवेट बस मालिक पर दोनों बना रहे थे दबाव।


अम्बेडकरनगर से 2 सौ किलोमीटर दूर 12 फरवरी को जानी थी बारात।


बस मालिक के रिस्तेदार के यहां भी 12 फरवरी को शादी में जानी थी बस।


बस मालिक द्वारा शादी का हवाला देने के बाद भी RI और निलंबित ARTO ने बस को अपने चहेते की बारात में भेजने का बनाया दबाव।


आखिरकार अपने मंसूबो में कामयाब हुए RI और ARTO ने अपने चहेते की बारात में उपलब्ध करवाई दूसरी बस।


पूरे मामले का ऑडियो हुआ वायरल।