पुरानी घटना का वीडियो वायरल।रंगदारी मांगने के बाबत वायरल हो रहे आडियो वीडियो के सम्बन्ध में

*विषय- रंगदारी मांगने के बाबत वायरल हो रहे आडियो वीडियो के सम्बन्ध में* ।
 कृपया सादर अवगत कराना है कि मु0अ0सं0 179/19 धारा 386 आईपीसी वादी फूलचन्द गुप्ता पुत्र स्व0 रामलखन गुप्ता नि0 केवटली खुर्द थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर द्वारा दिनांक घटना 6.12.19 समय 9.00 बजे के बाबत दि0सू0 7.12.19 समय 9.20 बजे जरिए फोन  द्वारा 5 लाख रूपये की रंगदारी मांगने व धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर प्रस्तुत कर बनाम विकास सिंह व दो व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना उ0नि0 श्री महातम राम द्वारा अमल मे लायी गयी । विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से अभि0 स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू पुत्र विजय सिंह नि0 बबुरा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष व विकास सिंह पुत्र बृजबहादुर सिह नि0 महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ का नाम प्रकाश में आया। अभि0 स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू उपरोक्त को दिनांक 10.12.19 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तथा अभि0 विकास सिंह उपरोक्त पूर्व से ही जनपद कारागार में निरूद्ध है। अभियोग उपरोक्त में दोनो अभि0 जेल मे है। घटना दि0 6.12.19 की है जो एक माह पूर्व की है। जो आडियो वायरल हो रहा है वह घटना एक माह पुरानी है । अभि0गण जेल में है।