*बक्शीपुर चौकी प्रभारी बलराम त्रिपाठी और उनकी टीम द्वारा आज बक्शीपुर चौकी पर विगत महीने की 12 तारीख को उपद्रवी की घटना में शामिल रहे उपद्रवियों का फ्लैक्स बोर्ड पोस्टर लगाकर लोगों से उनकी पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की वही सूचना देने वालो को उचित इनाम भी दिया जाएगा।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जयदीप वर्मा भी मौजूद रहे।*
*गोरखपुर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ और क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी०पी० सिंह के निर्देश पर विगत* *20/12/2019 को कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास चौक पर जुमे की नमाज के बाद कुछ उपद्रवियों ने हिंसा की घटना को अंजाम दिया था।और इस घटना में शामिल रहे उपद्रवियों का आज एक फ्लैक्स बोर्ड पोस्टर बक्शीपुर चौकी पर लगाया गया।और उपद्रवियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की वही सूचना देने वालो को उचित इनाम भी दिया जाएगा।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जयदीप वर्मा भी मौजूद।*