जौनपुर में चलरहा गैस सिलेण्डर में घटतौली का खेल

 


      जौनपुर। महंगाई की मार से हर किसी के रसोई घर का बजट बिगड़ा है। इन दिनों गैस एजेंसियों से उपलब्ध कराए जा रहे सील युक्त सिलिंडर में दो से चार किलो गैस कम मिल रहा है। समय पूर्व ही गैस खत्म होने से उपभोक्ता परेशान हैं।
     शिकायत के बाद भी गैस एजेंसियां व प्रशासन सुनने को तैयार नहीं हैं। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। जनपद में गैस कनेक्शन लगभग हर परिवार में उपलब्ध है। उज्जवला योजना आने के बाद आम आदमी के रसोई घरों तक गैस सिलिंडर पहुंच गया है। 
    उपभोक्तओं के बढ़ने के साथ कई एजेंसियां भी खुलीं। उसके बाद भी उपभोक्ताओं को घटतौली से मुक्ति नही मिल पाई। गैस कम्पनियों के निर्देश को दरकिनारा कर डिलेवरी मैन बिना तौल किए उपभोक्ताओं को गैस की डिलेवरी दे रहे हैं।
     उपभोक्ता कंपनी के सील पर विश्वास कर सिलिंडर ले रहे हैं। जब उपभोक्ता इसका वजन कर रहे हैं तो उन्हे एक सिलेंडर में दो से चार किलो गैस कम मिल रहा है। 
   उपभोक्ता सुमित चैबे ने जब एजेंसी से मिले सिलेंडर का वजन कराया तो तीन किलो गैस कम मिला। उन्होंने इसकी शिकायत डिलेवरी मैन व एजेंसी के कर्मचारियों से की कितु कोई कार्रवाई नहीं हुई।