*जौनपुर: एसडीएम के वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री घायल*
जौनपुर। जंघई चौकी से तहसील मुख्यालय लौट रही एसडीएम मछलीशहर की गाड़ी ने गोधना तिराहे पर राजमिस्त्री को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगो की भीड़ जुट गयी। आनन फानन मे सीओ ने अपनी गाड़ी से घायल को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
मछलीशहर एसडीएम अमिताभ यादव और सीओ विजय सिह जंघई चौकी का निरिक्षण करके बुधवार देर शाम सात बजे मछलीशहर मुख्यालय लौट रहे थे। जंघई मछलीशहर मार्ग के मीरगंज थाना के गोधना तिराहा पर पहुचे थे कि गोधना गांव निवासी राजमिस्त्री हरिचरन चौहान उर्फ भंडारी बाजार आया था। तेज रफ्तार एसडीएम मछलीशहर की गाड़ी की चपेट में आ गया।
जोरदार आवाज होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिस पर एसडीएम अपनी गाड़ी से उतरकर सीओ की गाड़ी मे सवार हो गये और मातहतो ने घायल व्यक्ति को सीओ की गाड़ी से मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया।
एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव ने बताया की घायल व्यक्ति नशे में था गाड़ी के सामने अचानक आ गया।
जौनपुर: एसडीएम के वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री घायल*