थाना सिकरारा को लूट की गलत सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत कराने वाले के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

 


थाना सिकरारा को लूट की गलत सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत कराने वाले के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
दिनांक 08.12.2019 को सोनू यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी ग्राम दुदौली थाना सिकरारा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-402/2019 धारा 392/511 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उ0नि0 रमेश चन्द्र द्वारा जाँच एवं विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर एवं पूछताछ से उक्त घटना फर्जी पाई गई। गलत सूचना देकर अभियोग पंजीकृत कराने वाले के विरुद्ध थाना स्थानीय पर उ0नि0 रमेश चन्द्र द्वारा एन0सी0आर0 सं0-122/2019 धारा 195 भादवि बनाम सोनू यादव उपरोक्त पंजीकृत किया गया। 
नोटः- पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई किसी भी प्रकार की झूठी/फर्जी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करता है तो उसके विरुद्ध अवश्य वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।