जौनपुर
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादा शिकातये प्राप्त होने के कारण थाना समाधान दिवस माह दिसम्बर में प्रत्येक प्रत्येक थाने पर शनिवार को आयेाजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर 2019 को आयोजित विशेष थाना समाधान दिवस में कई स्थानों पर एक भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ है। जिसमें जलालपुर, गौराबादशाहपुर, पवारा 03 थाने ऐसे हैं जिसमें आवेदन पत्र होने के बावजूद एक भी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया,
इन थानों के थानाध्यक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण में कोई रुचि नहीं ली गई। जिसके लिए इन्हें सचेत किया गया है। 143 प्रार्थना पत्रों पुराने अभी भी थाना स्तर पर लंबित हैं थाना केराकत में 13 प्रार्थना पत्र एवं थाना बदलापुर में 18 प्रार्थना पत्र लंबित हैं। इन सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि शिकायतकर्ताओं को एक दूसरे पक्ष को सूचित कर दें कि वे अपने-अपने साक्ष्य एवं अभिलेख लेकर 07 दिसम्बर 2019 को आयोजित किए जाने वाली थाना समाधान दिवस पर थाने पर उपस्थित हो।
थाने पर दोनों पक्षों के साक्ष्य एवं अभिलेख देखकर तथा उन्हें सुनकर निस्तारित करा दें और यदि स्थल पर जाकर निस्तारण किया जा सकता है तो पुलिस/राजस्व कर्मी की टीम बनाकर तत्काल ग्राम में टीम भेजा जाए। जांच आदि कराकर टीम मौके पर समस्या का निस्तारण करें। टीम लौटकर थाने पर आएगी तो अपनी लिखित रिपोर्ट थाने पर देगी, जिसे अभिलेखनार्थ थाने पर सुरक्षित रखा जाएगा। थाना समाधान दिवस पर थाने में अनिवार्य रूप से थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक, बीट सिपाही, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगों एवं लेखपाल उपस्थित रहेंगे।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कम से कम 10 शिकायत की प्रार्थना पत्रों को यदि प्रत्येक थाने में निस्तारित किया जाता है, तो 280 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण इन थाना दिवस में हो जाएगा और इसका लाभ यह होगा कि जो लोग शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर तहसील थाना एवं जिला मुख्यालय पर आते हैं उन्हें आना नहीं पड़ेगा सभी प्राप्त शिकायती आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाए।