सीएए के विरोध मे उपद्रवियों ने कितने का किया नुकसान, आंकलन के लिए बनी टीम,

*गोरखपुर*


सीएए के विरोध मे उपद्रवियों ने कितने का किया नुकसान, आंकलन के लिए बनी टीम,
घंटाघर और नखास पर नागरिकता कानून को लेकर हुए बवाल में उपद्रवियों द्वारा किए गए नुकसान के आंकलन के लिए टीम गठित कर दी गई है,
जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने इसे लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है,
कमेटी में एडीएम वित्त राजेश सिंह, आरटीओ भीमसेन सिंह और एक्सईएन विद्युत निगम शामिल हैं,
टीम को दो दिन के अंदर उपद्रव के दौरान हुए निजी और सार्वजनिक सम्पत्ति का आंकलन कर रिपोर्ट सौंपनी है।