नाव नदी में पलटी : दो महिलाओं की मौत


सोनभद्र (उप्र), 10 दिसम्बर (एएनएस) सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र में नदी में नाव पलटने से दो महिलाओं की डूबकर मौत हो गयी। गोताखोरों ने दोनों के शव मंगलवार को बाहर निकाले।


पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा ने बताया कि सोमवार देर शाम गुडुर गांव निवासी 13 लोग रोज की तरह ओबरा नगर में दूध बेचकर नाव में बैठकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच, पानी का बहाव अचानक तेज होने के चलते नाव बेकाबू होकर पलट गई।


उन्होंने बताया कि चीख—पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने नौ लोगों को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जबकि मल्लाह समेत दो लोग तैरकर बाहर आ गये। नाव पर सवार रहीं प्रभावती (76) और राजकुमारी (40) लापता हो गयीं।


वर्मा ने बताया कि उपजिलाधिकारी (सदर) यमुनाधर चौहान ने गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश करायी। लेकिन रात हो जाने के कारण शव नहीं खोजे जा सके। आज दोनों शव बरामद किये गये।


पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही की है।