*जौनपुर: खेतों में पराली जलाने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,*
*तीसरे से वसूला जुर्माना*
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र में खेतों मे पराली जलाने को लेकर तहसील प्रशासन ने तीन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जबकि तीसरे से भारी जुर्माना वसूला गया।
राजस्व निरीक्षक पुटटी लाल यादव ने बताया कि उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव के निर्देश पर ग्राम मिरजापुर निवासी केवला प्रसाद पुत्र मोतीलाल से 2500 रूपया जुर्माना वसूला गया। साथ ही चेतावनी दी गयी कि अगली बार पराली जलाने की शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।
वही ग्राम मुस्तफाबाद मे राजस्व निरीक्षक अमरजीत दूबे और लेखपाल राहुल पटेल ने निरीक्षण के दौरान लालजी यादव पुत्र गौरीशंकर और महबूब अली पुत्र अब्दुल हमीद के खेतों मे पराली जलते देख दोनों के खिलाफ मछलीशहर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है।
खेतों में पराली जलाने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज