जौनपुर: ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत


    जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बंधवा जमालापुर मार्ग पर स्थित बिलरा मोड़ के पेट्रोल पंप के निकट आज ट्रक से कुचलकर एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।
    मौका देख ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा किन्तु बंधवा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों ने धर दबोचा। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
     बुधवार अपरान्ह पौने 3 बजे जमालापुर की तरफ से एक ट्रक बंधवा की तरफ तेज गति से जा रहा था। वह जैसे ही उक्त स्थान पर पहुचा कि सामने से आ रहे भैंसहा गांव निवासी भारतलाल यादव 60 वर्ष ट्रक की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
   मौके पर उपस्थित लोगों ने हो-हल्ला मचाया, लेकिन ड्राइवर ट्रक लेकर बंधवा की तरफ भाग निकला। मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही बंधवा पुलिस बूथ पर तैनात सिपाही जयचंद ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया।
   मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बरसठी मुन्नाराम धुंसिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।