जौनपुर। भंडारी रेलवे स्टेशन के करीब कल दो मंजिला मकान का छज्जा गिरने से एक मासूम बच्चे सहित दो और बालिका घायल हुए।
लोगों की मदद में आगे आए भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी राम जन्म यादव ने कल घायलों के परिजनों की मदद की थी और आज पता चला कि पैसा ना होने के आभाव में लोग घायल नवाज 8 वर्षीय पुत्र नसीम को लेकर ट्रामा सेंटर से वापस जौनपुर आ रहे हैं।
इस बात का पता चला पुलिस चौकी भंडारी
राम जन्म यादव ने उनके परिजनों को बुलाकर अपने पाससे व कुछ लोगों के सहयोग से 12000 रुपयों की मदद की तथा और बढ़िया इलाज कराने का भरोसा दिलाया।