जौनपुर में आज उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (IFWJ) के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व मे पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक पत्रक सौंपा और जांच कराकर पत्रकार हित में उचित कदम उठाने की मांग की, ज्ञात हो कि जौनपुर में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार डॉ यशवंत गुप्ता के आवास को हाईवे पर बताकर बिना किसी सूचना के प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया था जिससे उनका काफी नुकसान हो गया था इससे पहले उक्त पत्रकार ने शासन- प्रशासन द्वारा तमाम घोटालों की जांच की मांग करते हुए उनकी खबरों को प्रमुखता से छपा था।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से यूनियन के महामंत्री संतोष सोंथालिया,सर्चिंग आईज के संपादक अरुण कुमार सिंह ,रियाजुल हक ,देवेंद्र खरे, मनोज सिंह पटेल, प्रेम प्रकाश मिश्र ,अरुण यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।