जौनपुर- कल 11 दिसंबर से प्रातः 10:30 बजे से जौनपुर पुलिस कप्तान दफ्तर में आईजी विजय सिंह मीणा जनता की समस्याओं की करेंगे सुनवाई......
जौनपुर |11व 12 दिसंबर को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के जनपद जौनपुर भ्रमण व निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें आईजी द्वारा पुलिस कार्यलय जौनपुर में जनता से मुलाकात/ जनसंवाद भी किया जाएगा। जनपद जौनपुर की सम्मानित जनता व अन्य सभी लोग पुलिस कार्यालय में समय प्रातः 10.30 बजे पहुचकर आईजी के समक्ष अपनी समस्या को रख सकते है।