जौनपुर दिव्यांग का पेड़ से लटका मिला शव, सनसनी


*पुलिस जांच में जुटी*
    जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में सोमवार की सुबह शारदा सहायक नहर से निकली टेकारी माइनर के किनारे लगे आम के पेड़ की डाली से संदिग्‍ध हाल में लटकता हुआ गांव के ही एक दिव्यांग युवक का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई।
    जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। 
            उक्त गांव के युवक भोर में शौच करने के लिए नहर किनारे गए तो देखा कि नहर किनारे आम की डाली पर किसी का शव लटका है।
   पास जाकर देखा तो वो गांव के ही श्यामदेव मिश्र का 27 वर्षीय पुत्र दीपक मिश्रा था। गले मे दुपट्टे की तरह कपड़ा लिपटा हुआ था।
    पहचान होने पर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्‍थानीय लोगों के अनुसार दीपक न तो 
बोल सकता था न ही सुन सकता है। बेटे के मौत की खबर परिजनों को लगा तो वे भी वहां पहुंच गए।मौके पर भारी भीड़ लग गई थी।