जौनपुर। सदर तहसील के ग्राम भुतहां गांव में ग्राम सभा के बंजर भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है।
इस बारे में ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने जिलाधिकारी को दो बार प्रार्थना पत्र देकर निर्माण रोकवाने का आग्रह किया और उनके स्तर से उपजिलाधिकारी को निर्देषित भी किया गया और लेखपाल तथा कानूनगो मौके जा कर जांच पड़ताल किये तो आरोप सही पाया गया।
लेकिन लखनऊ के एक बड़े अधिकारी के दबाव के कारण निर्माण नहीं रूक रहा है।
भुतहां के ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम सभा के बंजर खाते की भूमि पर गांव के हरि प्रताप सिंह पुत्र लालता सिंह और उनके परिवार द्वारा भारी संख्या में मजदूर लगाकर निर्माण कराया जा रहा है तो जिलाधिकारी के निर्देष पर कार्य रोका गया लेकिन अतिक्रमण द्वारा फिर से कार्य कराया जा रहा है। जिसे पुलिस बल द्वारा रोका जाना आवष्यक है।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को राजस्व और पुलिस की टीम भेजकर अवैध निर्माण रोकवाने का निर्देष दिया तथा राजस्व कर्मचारी मौके पर गये और कार्य नहीं रोकवाया गया।
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को बताया कि उसने 30 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक पांच बार आवेदन दिया जिसमें उपजिलाधिकारी, तहसीलदार आदि को निर्देषित किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी और भू माफिया द्वारा ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध निर्माण जारी है।
इस प्रकरण से पता चलता है कि भू माफिया के सामने प्रषासन का आदेष बौना साबित हो रहा है और एण्टी भू र्मािफया सेल तथा प्रषासन की हनक हवाई साबित हो रही है।