जौनपुर: आगामी पीसीएस परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

*जौनपुर: आगामी पीसीएस परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक*
   जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी पीसीएस परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।
     जिलाधिकारी ने प्र0 जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केन्द्र में समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ले जिससे आगामी परीक्षा के किसी भी प्रकार का कोई परेशानी उत्पन्न न होने पाये।
   उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर को होने वाली पीसीएस की परीक्षा हेतु जिले में 52 सेन्टर बनाये गये है जो दो पालियों में सम्पन्न होगी। 
  कुल परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 24500 है जो दो पालियों में जिसमें पूर्वान्ह 09.30 से 11.30 तक तथा द्वितीय पाली में 2.30 बजे से 04.30 बजे तक सम्पन्न होगी। 
  जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सेन्टर पर सीसीटीवी कैमरा वाइस रिकार्डिंग के साथ लगे होने चाहिए। 
  उन्होंने प्र0 जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि टीम बनाकर सेन्टरो का निरीक्षण करते हुए जो भी कमी दिखे उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा ले। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से एक-एक कर उनके केन्द्र का हाल पूछा और उपस्थित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा में आये हुए परीक्षार्थियों के वाहनों के लिए पर्किंग, पीने हेतु पानी आदि के लिए सही जगह पर व्यवस्था होने चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराना है यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। 
                                         


                   
जौनपुर 06 दिसम्बर 
  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु श्रीमंत वीआरएमएस मास कम्युनिकेशन का चयन किया गया है। चयनित संस्था के माध्यम से जनपद में शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों जैसे कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र का मुख्य चौराहा, बास स्टाप, रेलवे स्टेशन आदि जगहों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए कार्यक्रम करेंगे। जिसमें 15 दिसम्बर तक विकास खण्ड केराकत, धर्मापुर, मुफ्तीगंज, करंजाकला, बक्शा, सुजानगंज, मडि़याहॅू, जलालपुर, मछलीशहर, सिरकोनी, महाराजगंज, सिकरारा और बरसठी में प्रचार-प्रसार करेंगे।