इलाज के अभाव भटक रहे पशुपालक,पशु डॉक्टर रहते है ड्यूटी से नदारद

*प्रतापगढ़


*सही से इलाज न मिल पाने की वजह से जानवरों की हो जाती है मौत*


पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम के अंतर्गत गजरिया पशु चिकित्सालय में तैनात पशु चिकित्सक डॉक्टर ए के वर्मा जिनकी ड्यूटी सोमवार और शुक्रवार को इस चिकित्सालय में रहती है।
पर डॉक्टर ए के वर्मा को किसी का खौफ नही करते है। अपनी मर्जी से करते है काम।
पशु चिकित्सालय से हमेशा नदारद रहने की है आदत डॉक्टर ए के वर्मा की इस आदत से पशुपालकों को झोलाछाप डॉक्टरों से करवाना पड़ता है इलाज।
जिससे सरकार द्वारा पशु पालको को दी जाने वाली सरकारी सुविधा उपलब्ध नही हो पाती है
इस बात से पशु पालकों में आक्रोश