*7 जानवरों तथा एक ही घर के 4 लोगों को लहूलुहान कर किया मरणासन्न में*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)-ग्राम क्योलारी में पिछले काफी दिनों से लड़हइयों ने आतंक बरपा रखा है शाम ढलते ही ग्रामीण अपने दरबाजे बन्द कर दुपक जाते है लड़हइयों ने एक घर में हमला करके दो महिलाओं सहित घर के चार सदस्यों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया साथ ही 6 बकरियां और एक गाय पर भी हमला कर उन्हें लहूलुहान कर मरणासन कर भाग गये। शाम
ढलते ही लड़हइयों के झुण्ड झाड़ियों से निकलकर गाँव की ओर बड़ने लगते है हालाकिं गांव में लड़हइये पिछले काफी समय से रात में दिखाई पड़ते रहे लेकिन उन्होंने कभी किसी ग्रामीण पर हमला नही किया और न ही जानवरों को नुकसान पहुचाया लेकिन अब यह लड़हइया मासा हारी हो गये उन्हें आदमी और जानवर के खून का स्वाद लग चुका है जिससे पूरे गांव में दहसत का माहौल है बीति रात लड़हइयो का झुण्ड गाँव के किनारे बने मलखान के मकान के अंदर घुस गया और सो रहे सदस्यों पर हमला कर दिया पूरा परिवार एक जुट होकर लड़हइयो से भिड़ गया घर के छोटे बच्चों को एक कमरे में बन्द करके पहले उन्हें सुरक्षित किया फिर हमलावर लड़हइयो का मुकाबला किया इस मुकाबले में मलखान गोविंद सिंह उर्मला देवी रमाकांति गम्भीर रूप से घायल हो गये चौपयारे में बंधी 6 बकरियां और एक गाय को भी लड़हइयो ने हमला करके घायल कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि लड़हइया भारी संख्या में है वह गाँव के किनारे बसे घरों को अपना निशाना बना रहे है इसके मुह में खून लग चुका है यह अब मासा हारी होते जा रहे है ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई है उधर घायल हुए लोगो का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
*रिपोर्ट*
ग्राम क्योलारी में लड़हइयों का बरपा आतंक,शाम ढलते ही दरवाजा बंद कर ग्रामीण दुपक जाते है घर में