बीस और दस हजार रुपये के दो इनामी शराब तस्कर,अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

 


 *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम  मे क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तरयासुजान पुलिस ने* तीस हजार रुपये के दो ईनामी  शराब तस्कर बदमाश को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दोपहर मे डिबनीबंजरवा तिराहे से अवैध कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल किया है।
                 जानकारी हो की 23.09.18 को तत्कालीन उ0नि0  अमित कुमार राय द्वारा मुखविर की सूचना पर डिबनी बंजरवा टोला के तरफ जाने वाली नहर के किनारे स्थित झाङियो से दो ड्रम स्प्रीट व 10 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गई किन्तु अभियुक्त नेता यादव उर्फ राहुल यादव पुलिस की आहत पाकर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । घटना के बाद से पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी किन्तु अभियुक्त लुक छिप कर अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त रहा है ऐसी सूचना मिल रही थी कि यह लोगो को अवैध असलहे से डरा धमका कर विहार के आस पास के लोगो को भारी मात्रा में सप्लाई दे रहा था। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 487/19 धारा 60(1)60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि में रिमाण्ड लिया जा रहा है, 533/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट का पंजीकरण किया गया।
अभियुक्त का अपराधित इतिहास मु0अ0सं0 273/18 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 भादवि, 487/18 धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधि0 व 272 भादवि 
3- मु0अ0सं0 533/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट हैं। वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह , उ0नि0 सदानन्द यादव चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा, आरक्षी रामप्रवेश चौधरी  सामील रहे । वही दूसरा तस्कर दस हजार रुपये का इनामी विद्यानंद राय पुत्र रामआशीष ग्राम जमुनिया सलेहपुर थाना विशम्भरपुर जिला गोपालगंज बिहार को भी आज 3:20 पर मुखबिर की सूचना पर अहरौली दान बाजार में चाय की दुकान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।जिसका अपराधिक इतिहास तरयासुजान थाने मे 555 /188 धारा 31 यूपी गैंगस्टर एक्ट में रिमांड की कार्रवाई की जा रही है !
इस टीम में *प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह,उ०नि० जगमोहन राय, आरक्षी सोहित यादव व अच्छेलाल शामिल रहे ।*