अजीतमल में नवनिर्मित तहसील भवन में एसडीएम कोर्ट में सोमवार की सुबह फर्नीचर पहुंचने से पहले कुरान पढ़वाए जाने का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासनिक अफसरों में अफरा तफरी मच गई।
डीएम अभिषेक सिंह ने एडीएम को मामले की जांच सौंपते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं एसडीएम ने नाजिर द्वारा कुरान पढ़वाये जाने की बात कही है।अजीतमल तहसील के नवनिर्मित भवन में अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता के आदेश पर दस दिसंबर से कामकाज शुरू होना है। इसके लिए पुरानी तहसील से सामान शिफ्ट करने का काम जारी है।
सोमवार की सुबह नवनिर्मित भवन में एसडीएम कोर्ट में छह मुस्लिमों को बुलाकर कुरान पढ़वाई गई, जिसका वीडियो दोपहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया।नियमानुसार किसी भी सरकारी भवन अथवा परिसर में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान नहीं कराया जा सकता है। एडीएम एमपी सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई है, शाम तक डीएम को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। एसडीएम राशिद अली खान का कहना है कि नाजिर ने कुरान पढ़वाई है।
नाजिर लईक अहमद का पता नहीं चल रहा है और उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया है।सरकारी भवन में शुभारंभ पर फूल आदि तो डाले जा सकते हैं लेकिन विशेष किसी धर्म का अनुष्ठान नहीं हो सकता है। एडीएम की जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। -अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी औरैयाप्रकरण में अजीतमल तहसीलदार संध्या शर्मा ने नायब नाजिर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
इसमें तहसीलदार ने कहा है कि तहसील के नवनिर्मित भवन में नायब नाजिर लाईक अहमद द्वारा उच्चाधिकारियों को बिना संज्ञान व अनुमति लिये एसडीएम कोर्ट कक्ष में नमाज/कुरान पढ़ाई गई, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
इससे तहसील प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है एवं अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इस कारण नायब नाजिर लईक अहमद के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने की संस्तुति सहित आख्या प्रेषित है।