थाना- शाहगंज,
जनपद जौनपुर।
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बोलेरो व एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतुस 3.15 बोर बरामद व एक अभि0 गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक महोदय, जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व प्र0नि0 जयप्रकाश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संतोष कुमार पाठक उ0नि0 लव कुमार शुक्ला मय हमराह कर्मचारीगण के वाहन चेकिंग के दौरान आज दिनांक 29/11/2019 को कटहिया पुलिया बहद ग्राम निजमापुर से समय करीब 09.30 बजे प्रातः अभि0 मो0 यासीन अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र महबूउर्फ बाबू नि0 पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक बोलेरो नं0 UP70CD 7893 जो दिनांक 21/11/2019 को ग्राम चैनपुर थाना सुजानगंज जौनपुर से चोरी की गयी थी, व एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ, तथा मौके से एक अभि0 रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा नि0 मकदूमपुर थाना खुटहन जौनपुर भौगोलिक परिस्थियों का लाभ उठा कर भाग गया, जिसकी गिरप्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है, अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. 1. मो0 यासीन अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र महबूउर्फ बाबू नि0 पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण –
एक अदद चोरी की बोलेरो वाहन नं0 UP70CD 7893 व एक एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 195/12 धारा 3/5/8 गो0नि0अधि0 थाना हंडिया जनपद प्रयागराज।
2. मु0अ0सं0 454/19 धारा 41/411/414 भादवि थाना शाहगंज जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 454/19 धारा 3/25 A ACT थाना शाहगंज जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 190/19 धारा 379 भादवि थाना सुजानगंज जौनपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 संतोष कुमार पाठक थाना शाहगंज जौनपुर।
2. उ0नि0 लव कुमार शुक्ला थाना शाहगंज जौनपुर।
3. का0 सूरज सोनकर,का0 शैलेन्द्र कुमार यादव थाना शाहगंज जौनपुर।