पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार(घायल), कब्जे से 01 बाईक व अवैध असलहा  बरामद

 


गाजियाबाद- दिनाँक 28-11-2019 को थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा गुर्जर चौक चौकी क्षेत्र वसुंधरा पर चेकिंग की जा रही थी तभी बाईक पर सवार बदमाश आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रोका गया पर नहीं रुके जिनका पीछा / घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया कनावनी से एलिवेटेड रोड चढ़ते समय कच्चे रास्ते पर समय करीब 19.55 बजे पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में  बदमाश *राजा उर्फ राज सिंह पुत्र देवी सहाय सिंह निवासी संगम पार्क खोड़ा थाना खोड़ा गाजियाबाद* गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार बदमाश का एक साथी मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहे। जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। 
गिरफ्तार बदमाश के  कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर,  01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल व  बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना इंदिरापुरम के मु0अ0सं0- 1296/19 धारा 392/411 भादवि में वाँछित व 25 हजार रुपये का ईनामी है। गिरफ्तार अभियुक्त पर एनसीआर क्षेत्र में लूट/चोरी आदि अपराधों के दर्जन भर अभियोग पंजीकृत है।