जौनपुर 28 नवम्बर 2019- उत्सव होटल के प्रांगण में नशा उन्मूलन पर एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता शकुंतला शुक्ला ने बताया कि समाज में नशा के उपयोग से मानव समाज बर्बादी की तरफ बढ़ रहा है।
नशा करने वाला व्यक्ति जहां पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी बनती है, वहां पर अपने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई ,पत्नी, मां-बाप सभी के विकास में अभिशाप साबित हो रहा है। गुटका, पान, दोहरा, मदिरा सेवन, सिगरेट, बीड़ी में घर की पूंजी हजारों लाखों रुपए की मात्रा में खर्च कर डालता है।
उससे वह अपने परिवार, समाज से विरत होता जा रहा है। इन बुराइयों को समाज जड़ से मिटाने के लिए नशा उन्मूलन के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए तमाम कार्यक्रमों द्वारा अभियान चलाकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने संकल्प लिया और कहा कि योजनाबद्ध तरीके से भविष्य में भी लड़ाई जारी रखी जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विक्रमदेव शर्मा पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया। प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व डाक अधीक्षक जौनपुर मण्डल,संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय,फूलचन्द भारती जनसम्पर्क अधिकारी डाक मण्डल, मैनबहादुर सिंह अधिवक्ता दीवानी न्यायालय, सुखराज दिनदिन,राजेश सिंह, द्वारिका राव, आनंद मिश्रा एडवोकेट दीवानी न्यायालय आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पी0सी0भारती ने दी है।