लखनऊ_*
गोमती नगर में नक्शे के विपरीत अवैध तरीके से निर्माण कराने पर एलडीए ने सील कराया मिनाक्षी सरावजी का गेस्ट हाउस, आदेश के 19 महीने बाद सील कराया हाउस
_लखनऊ।-एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को बलरामपुर चीनी मिल प्राइवेट लिमिटेड का गेस्ट हाउस सील करा दिया। इसका निर्माण मालकिन मिनाक्षी सरावजी के बेटे विवेक सरावगी ने किया था। आदेश के करीब 19 महीने बाद जब गेस्ट हाउस बनकर तैयार हो गया तो प्राधिकरण के इंजीनियर इसे सील कराने पहुंचे। इतने लम्बे समय बाद सील कराने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।_
_एलडीए का प्रवर्तन दस्ता बुधवार को भूखण्ड संख्या ए-1/26 विश्वास खण्ड गोमतीनगर पर बना गेस्ट हाउस सील कराने पहुंचा। प्राधिकरण के विहित प्राधिकारी ने इसे सील कराने का आदेश तीन अप्रैल 2018 को ही दिया था। तब से इंजीनियरों ने इसकी फाइल दबा रखी थी। मामले की जानकारी के बाद एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने कड़ी फटकार लगायी। जिसके बाद बुधवार को प्राधिकरण के दस्ते ने इसे सील कराया। अवर अभियन्ता नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल ने इसे अपना गेस्ट हाउस बना रखा है। गेस्ट हाउस में चीनी मिल के अधिकारी रुकते हैं।_
----------------------
नक्शे के विपरीत अवैध तरीके से निर्माण कराने पर एलडीए ने सील कराया मिनाक्षी सरावजी का गेस्ट हाउस, आदेश के 19 महीने बाद सील कराया हाउस_