प्रयागराज
मुख्तार अंसारी ने मांगी अदालत से व्यक्तिगत पेशी से छूट ।
पंजाब के रोपड़ की जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने स्पेशलकोर्ट एमपीएमएलए में चल रहे आपराधिक मुकदमे में व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी है। अधिवक्ता के जरिए दिए प्रार्थनापत्र में कहा गया कि उनकी पेशी अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराई जाए। अदालत इस प्रार्थनापत्र पर छह दिसंबर को सुनवाई करेगी। मामले की सुनवाई स्पेशलकोर्ट जज डॉ. बालमुकुंद कर रहे हैं।