जौनपुर:सुरेरी पुलिस द्वारा एक शातिर लुटेरा व गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल, एक तमन्चा व लूटा हुआ 7430रु0 बरामद
जौनपुर / सुरेरी
रियाजुल हक़
प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ महोदय के कुशल मार्गदर्शन मे आज दिनांक 24.10.19 को प्र0नि0 सुरेरी मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 88/19 धारा 392 भादवि थाना सुरेरी जौनपुर की घटना मे प्रकाश मे आये अभियुक्त राजू यादव पुत्र समरनाथ यादव निवासी हीरापट्टी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को गाँधी पुल चौरी रोड से समय 08.50 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया पकड़े गये अभियुक्त के पास से लूट मे प्रयोग की गयी मोटरसाइकल पल्सर अवैध तमंचा 315 बोर व रूपया 7430/- (सात हजार चार सौ तीस) बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजू यादव पुत्र समरनाथ यादव निवासी हीरापट्टी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक अवैध तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर जिन्दा
2. एक मोटरसाइकल पल्सर बिना नम्बर की (रंग काला)
3. रूपया 7430/- (सात हजार चार सौ तीस)
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 147/17 धारा 392/411 भादवि थाना कैन्ट जीआरपी वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 151/17 धारा 392/411 भादवि थाना कैन्ट जीआरपी वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 168/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कैन्ट जीआरपी वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 792/17 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगैस्टर एक्ट थाना कैन्ट जीआरपी वाराणसी।
5. मु0अ0सं0 88/19 धारा 392/411 भादवि थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 101/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।