पंजाब सरकार ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल 5 रुपये और डीजल एक रुपये किया सस्‍ता

पंजाब सरकार ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल 5 रुपये और डीजल एक रुपये किया सस्‍ता


पिछले कुछ दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बंपर कटौती का ऐलान किया है। बजट में घोषित की गई नई कीमतें आज यानी सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।


पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 1,58,400 करोड़ रुपये के परिव्यय का बजट पेश किया। इस बजट में नए वित्त वर्ष के लिए कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। इसी दौरान मनप्रीत सिंह बादल ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी राहत का ऐलान किया। विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान बादल ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के लिए वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट (VAT) में कटौती की गई है।